भिलाई नगर। एमएसएमई उद्योग संघ, जिला दुर्ग के अध्यक्ष के.के. झा ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट को एमएसएमई उद्योगों के लिए पूरी तरह से हवा हवाई बताया है.
उन्होंने कहा कि बजट में एमएसएमई उद्योगों के लिए जो 15 हजार करोड़ पैकेज देने की बात कही गई है वह पूरी तरह फ्लॉप साबित होगी. पूर्व में “कोविड- 19” के तहत एमएसएमई उद्योगों के लिए जो लाखों के पैकेज की घोषणा की गई थी उससे एमएसएमई उद्योगों को कोई राहत नहीं मिली. इसके विपरित बैंक दबाव बनाकर अनाप-शनाप ब्याज की वसूली कर रहे हैं. उद्योगों के पास काम नहीं है. उपर से मटेरियल के दाम एकाएक बढ़ा दिए गए हैं. बैंकों का ब्याज पर ब्याज बढ़ता जा रहा है. श्री झा ने कहा कि अच्छा होता कि इस बजट में बैंकों को निर्देश दिया जाता कि वह वसूली का दबाव न बनाएं. साथ ही मार्च माह तक वसूली रोक देना चाहिए था. श्री झा ने कहा कि नया पैकेज जो देने की घोषणा की गई है उसमें किस यूनिट को कितना पैकेज दिया जाना है इसका निर्धारण किया जाना चाहिए था. तब ही बजट से एमएसएमई उद्योगों को कुछ राहत मिलती. लेकिन ऐसा कुछ बजट में नहीं दिखा.उद्योग जगत के लिए यह बजट बेहद निराशाजनक है ।
एमएसएमई उद्योगों के लिए बजट हवा हवाई: के.के. झा

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment