
दुर्ग। बीति रात अपने दोस्तों के साथ महमरा एनीकट घूमने आया एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया। जिसके बाद से लगातार उसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है पर अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। फिलहाल गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम युवक को ढूंढ रही है। पुलिस ने बताया की शनिवार रात लगभग 11 बजे तीन दोस्त महमरा एनीकट घूमने गए थे। एनीकट पैदल पार करते वक्त युवक देवेंद्र वर्मा, उम्र 22 साल का पैर फिसल गया। देखते ही देखते वह पानी के सैलाब में बह गया। दोस्त को गिरता देख अन्य दो युवक भी पानी में कूद गए पर बहाव तेज होने के कारण किसी तरह तैरकर वे किनारे पहुंचे गए। आधी रात घटना की सूचना परिजनों और पुलिस की दी। फिलहाल देवेंद्र का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने युवक के मौत की आशंका जाहिर की है। शिवनाथ नदी में बहने वाला युवक बेमेतरा जिले का निवासी है।