
भिलाई केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मनीष पांडेय एचएसएलटी श्रमिक संघ के संरक्षक भिलाई होटल में भेंटकर भिलाई इस्पात संयंत्र में वर्षो से स्थाई प्रकृति कार्यो में खलासी पद पर कार्यरत एचएसएलटी श्रमिकों की वर्षो के लंबित मांग (डीपीआर के तहत भिलाई इस्पात में भर्ती करने बाबत्) से अवगत कराया।
संरक्षक ने बताया कि एचएसएलटी श्रमिकों के समान श्रमिकों को दल्लीराजहरा, हिर्री माईन्स, नंदिनी माइन्स, राउरकेला, बुखारो इस्पात संयंत्र स्थाई पद पर पदस्थ सालों पहले किया जा चुका है।
सन् नवम्बर 2009 में कैंटिनों में कार्यरत अकुशल अस्थाई श्रमिकों को भिलाई इस्पात संयंत्र में लगभग 600 श्रमिकों को स्थाई पद पर पदस्थ किया जा चुका है। लेकिन भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत एचएसएलटी श्रमिक योग्य होते हुए भी इन्हें इनके हक से वंचित रखा गया, इनके साथ दोहरा मापदंड अपनाया गया। एचएसएलटी श्रमिकों को स्थाई करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया एवं राम जन्मभूमि की ओर से भिलाईनगर में भव्य हनुमान मूर्ति बनवाने हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र से भूमि आबंटन के लिए भी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में एचएसएलटी श्रमिक संघ संयोजक श्याम सुंदर राव, वीनस साइमन, सदस्यगण अरूण मिश्रा, भुनेश्वर, सूरी, सरोजा, गोपाल, नूतन, विजय शर्मा, जनक, खीमा आदि थे।