
आर्थिक संकट से जूझ रही सरकारी एयरलाइन एअर इंडिया के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, एयरलाइन की ओर से कहा गया है कि इस वित्त वर्ष में वित्तीय प्रदर्शन काफी अच्छा है और हम मुनाफे की ओर बढ़ रहे हैं. एअर इंडिया की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब गुरुवार को पेट्रोलियम कंपनियों (ओएमसीज) ने बकाये का भुगतान न करने पर फ्यूल सप्लाई रोक दी है.
इन एयरलाइन पर रोकी सप्लाई
पेट्रोलियम कंपनियों ने देश के 6 एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की फ्यूल सप्लाई रोकी है. ये 6 एयरपोर्ट-कोच्चि, विशाखापत्तनम, मोहाली, रांची, पुणे और पटना के हैं. हालांकि एयरलाइन मुद्दे को सुलझाने के लिए ओएमसीज के साथ बातचीत कर रही है. एअर इंडिया के एक अधिकारी के मुताबिक एअर इंडिया ने पहले ही एकमुश्त 60 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. उन्होंने बताया , “हम ओएमसीज के साथ चर्चा में जुटे हैं, ताकि मुद्दे का समाधान हो. इसके अलावा हमने 60 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है.”
एअर इंडिया मुनाफे की ओर
एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन के विमानों का संचालन सामान्य है और अभी उस पर कोई असर नहीं पड़ा है. एअर इंडिया के स्पोकपर्सन धनंजय कुमार ने कहा, ‘इक्विटी सपॉर्ट के बिना एअर इंडिया अपना बड़ा कर्ज अदा नहीं कर सकती है. हालांकि इस वित्त वर्ष में हमारा वित्तीय प्रदर्शन काफी अच्छा है और हम अच्छे मुनाफे की ओर बढ़ रहे हैं. एयरलाइन अपनी देनदारियों के मुद्दों के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर रही है.’