
रायपुर। आगामी 20 सितंबर से प्रदर्शित लकी एवं जितेंद्र फिल्म प्रोडक्शन के बैरनतले बनी छत्तीसगढ़ी कॉमेडी फिल्म सऊत-सऊत के झगरा। इस फिल्म में दर्शकों को फूल कॉमेडी देखने को मिलेगी। इस फ़िल्म छालीवुड फ़िल्म अभिनेत्री अंतराष्ट्रीय संस्था छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच की निर्देशक एवं संस्थापक उर्वशी साहू एवं सेवक राम की जोड़ी की जबरदस्त केमेस्ट्री दिखाई देगी! इस फ़िल्म को नारी प्रधानता पर केंद्रित की गई है |
फ़िल्म में खासतौर पर पति-पत्नी के बीच नोक-झोक दिखाया गया है! इस फिल्म की शूटिंग डोंगरगांव की हसीन वादियों में किया गया है तथा कुछ दृश्य रायपुर शहर में भी किया गया है। फिल्म का सह निर्माता जितेन्द्र कृष्णानी है तथा तिलक राजा साहू फिल्म के निर्माता निर्देशक व पथा कथा लिखी है। संगीत परवेज खान का है, तथा गीत सलाम ईरानी व जगदीश महंत का है। फिल्म में सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, हिरेश सिन्हा, चंपा निषाद व करिश्मा ने अपनी आवाज दी है। वहीं नृत्य दिलीप बैस, गजेन्द्र कुंबलकर का है तथा सी.सी. गौतम कुमार का है। फिल्म में उर्वशी साहू, सेवक राम, दीपक कुमार, संजू साहू, अंजना दास, जागेश्वरी मेश्राम, संगीता निषाद, यशवत साहू, रमेश दास, मुक्कु माही, भूपेन्द्र साहू, राम वैष्णव व लता खरपाडे नजर आयेगें तथा कलाकार में निशा चौबे नजर आयेंगी।