सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने ‘लाल कप्तान (Lal Kaptaan)’में एक नागा साधु का किरदार निभाया है. इसे एक बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है.

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की एपिक एक्शन ड्रामा फिल्म ‘‘लाल कप्तान’’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘‘एनएच 10’’ से प्रसिद्धि पाने वाले नवदीप सिंह ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. यह फिल्म पहले छह सितंबर को रिलीज होनी थी. सैफ ने इस फिल्म में एक नागा साधु का किरदार निभाया है. सैफ शुक्रवार को 49 वर्ष के हो गए.
‘इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड’ के प्रबंध निदेशक सुनील लल्ला ने एक बयान में कहा, ‘‘अभिनेता के रूप में सैफ फिल्म में प्रतिशोध और छल के विषयों को रेखांकित करते हैं. दर्शकों के लिए उनके जन्मदिन के अवसर पर फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा करना बिल्कुल उपयुक्त समय है.’’
फिल्मकार आनंद एल. राय (Anand L Rai)ने अपने बैनर कलर येलो प्रोडक्शंस (Yellow Productions) के माध्यम से इस फिल्म का निर्माण किया है. उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के तौर पर सैफ के जन्मदिन पर लाल कप्तान की रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए हम खुश हैं.’
बीते 15 अगस्त को ही सैफ अली खान अभिनीत बहुचर्चित वेब सीरीज़ सेक्रेड गेम्स 2 (Sacred Games 2) रिलीज हुई है. सेक्रेड गेम्स में सैफ अली खान के अभिनय की जमकर तारीफ की जाती है. पिछले कुछ दिनों से सैफ अली खान अपना रुझान वेब सीरीज और छोटे पर्दे की ओर भी कर रखा है. इन दिनों फिल्मों में उन्हें कम देखा जा रहा है. यह फिल्म पहले सितंबर में आने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज और आगे बढ़ा दी गई है.
हाल ही में इसका फर्स्ट लुक वीडियो (First look Video) भी जारी किया गया. इसमें उनका नागा साधु अवतार दिखाई दे रहे हैं. पहले अवतार में ही सैफ धूनी रमाते दिखाई दे रहें.