
एक्ट्रेस वाणी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘वॉर’ को लेकर सुर्खियों में है। वाणी का रितिक के साथ गाना ‘घुंघरू’ म्यूजिक चार्ट के टॉप पर है जिसमें वह खतरनाक डांस स्टंट करती दिख रही है। ‘शुद्ध देसी रोमांस’ एक्ट्रेस वाणी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल उनके हॉट फोटोज से भरा हुआ है। वे अपनी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर वाणी के 2.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
घूमने-फिरने की शौकीन वाणी ने टूरिज्म में ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन के बाद होटल इंडस्ट्री ज्वाइन कर ली।। होटल में काम करने के साथ ही उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला। मॉडलिंग के दौरान पता चला कि यशराज बैनर अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए ऑडिशन ले रहा है। वे भी स्क्रीन टेस्ट देने गई और इत्तेफाक से उनका सिलेक्शन भी हो गया।