RO No. 12276/54

भिलाई। इनर व्हील क्लब स्टील सिटी की ओर से नयनदीप विद्या मंदिर स्कूल में खुशियों की कटोरी नामक एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत करीब 40 बच्चे जो नेत्र से दिव्यांग है और वहां के स्टाफ को विभिन्न व्यंजनों से भरपेट भोजन कराया। क्लब के सदस्यों ने इडली, चटनी, ढोकला, समोसा, पूरी-सब्जी मिठाई और खीर बनाकर सबको खिलाया। इस वितरण कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्षा डा बीना सजीव, सचिव रेणु मिश्रा, लीना जेम्स, रीमा राजीव, बिन्दु दिनेश, रविन्दर बाजवा, जीनू थामस, सपना श्रीवास्तव, अनामिका पटेल, नर्मदा नायडू, राजश्री दत्ता, सोनाली, गुंजन मिश्रा, अनिता, मीनल, सुष्मिता मुख्य रुप से उपस्थित थे।