
नई दिल्ली। देश में आर्थिक मंदी की आहट के बीच वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए तीसरा बूस्टर डोज दिया है। विपक्ष के निशाने पर घिरी मोदी सरकार ने एक बार फिर सभी सेक्टर को बूस्ट करने की कोशिश की है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज प्रेस कांफ्रेस कर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।
वित्तमंत्री ने की यह प्रमुख घोषणाएं
– इनकम टैक्स में ई असेसमेंट लागू किया गया
– MEIS की जगह अब RoDTEP 1 जनवरी 2020 से लागू होगा
– छोटे टैक्स डिफाल्टर्स पर मुकदमा नहीं चलेगा
– MSME के लिए ग्यारंटी प्रीमियम अब काफी कम किया जाएगा
– GST का रिफंड पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक होगा। इस महीने के आखिर से होगा लागू
– एक्सपोर्ट के लिए नई स्कीम का एलान किया गया। नई स्कीम से सरकार पर 50 हजार करोड़ का बोझ पड़ेगा
– फास्ट क्लियरेंस के लिए पोर्ट्स पर मैनुअल सर्विस खत्म की जाएगी। दिसंबर से होगी लागू
– एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए मार्च में चार शहरों में 4 मेगा शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित होंगे
– स्पेशल FTA यूटिलाइजेशन मिशन लागू करेंगे, इसके असरदार इस्तेमाल पर जोर रहेगा
– MSME एक्सपोर्ट क्रेडिट स्कीम में छूट की घोषणा
– एक्सपोर्ट इंश्योरेंस स्कीम के लिए 1700 करोड़ की घोषणा
– एक्सपोर्ट प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग में किया बदलाव
– अफोर्डेबल हाउसिंग पर आसान ECB गाइडलाइंस
– फॉरेक्स लोन नियमों को आसान बनाया गया
– अफोर्डेबल, मिडिल इनकम हाउसिंग के लिए सरकार ने 10 हजार करोड़ के फंड का एलान किया
– एक्सपोर्टर्स के लिए ऑनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम होगा