RO No. 12276/54

पटना। देशभर में प्याज की बढ़ रही कीमतों ने जहां आम आदमी का दम निकाल दिया है। वहीं बिहार के पटना में एक व्यापारी को बड़ा चूना भी लग गया है। दरअसल इस प्याज व्यापारी के गोडाउन से लगभग 8 लाख कीमत के प्याज की चोरी हो गई है। चोरों ने प्याज के गोदाम का ताला तोड़कर लगभग 328 बोरों की चोरी कर ली। इतना ही नहीं गोदाम में रखे लगभग डेढ लाक रुपयों पर भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया।
चोरी की वारदात सोमवार रात को होना बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्याज का गोदाम फतुआ के सुनसान इलाके में होने की वजह से चोरों ने आसानी से वारदात को अंजाम दे दिया। घटना के सामने आने के बाद व्यापारी द्वारा पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।