RO No. 12276/54

रायपुर। FICCI द्वारा दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में स्मार्ट पोलिसिंग अवार्ड आर के विज, विशेष पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवाए, छत्तीसगढ़ पुलिस को दिया गया।
आर के विज को यह अवार्ड छत्तीसगढ़ डायल 112 के इमरजेंसी रेस्पांस में बेहतर कार्य करने के लिए दिया गया है। इस केटेगरी में देश भर से प्राप्त 196 नॉमिनेशन में से सेलेक्ट कर दिया गया है।