
भिलाई। पुलिस अधीक्षक प्रखर पाण्डेय द्वारा चलाये जा रहे लोहा चोर के खिलाफ विशेष अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन आकाश राव गिरपुंजे के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी उतई सतीश कुमार पुरिया के नेतृत्व में रात्रि में कसबा गस्त पर हमराह स्टाफ आर 613 के साथ शासकीय वाहन क्रमांक सीजी-03 442 पर रवाना हुआ था। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उमरपोटी रेल्वे पुल बोगदा में 03 व्यक्ति लोहे के रोलर को चोरी कर बिक्री करने के लिए एकत्रित कर रहे हैं।
मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होते ही चौक प्वाइंट ड्यूटी में लगे आर. क्र. 1500, 962 एवं गवाहों को शासकीय वाहन में बिठाकर ग्राम उमरपोटी रेल्वे पुल बोगदा के पास पहुंच कर गवाहों को दिखाकर चारो तरफ से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर पता चला कि जितेन्द्र पिता स्व. कन्हैय्या लाल साहू दुर्गा मंदिर स्टेशन मरौदा, जयसिंग उर्फ थाडू गोईपई पिता घनश्याम दुर्गा मंदिर मरौदा, सागर कुमार ठाकुर पिता राजकुमार एचएससीएल कालोनी मरोदा से अपना गुनाह कबूल लिया है, तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतीश कुमार पुरिया, उप निरी. श्याम सिंह नेताम, आर. 1248 योगेश चंद्राकर, आर. 613 अजय कुमार, आर. 748 गणेश चेलक का आरोपियों को पकड़ने में सराहनीय भूमिका रही।