
रायपुर. छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक अधिकारियों के महकमे बदले गए हैं। शनिवार को इससे जुड़ा आदेश प्रदेश की सरकार ने जारी कर दिया। इस नए आदेश के मुताबिक अब उच्च शिक्षा विभाग के सचिव की जिम्मेदारी सोनमणि बोरा संभालेंगे। उन्हें पर्यटन और संस्कृति विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। बोरा यूएस में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़ा अध्ययन कर रहे थे।
आईएएस अधिकारी रेणु जी पील्ले को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। अब उनके पास पहले से मौजूद प्रमुख सचिव कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी की जवाबदारी रहेगी। आईएएस अधिकारी बोरा को दी गई जवाबदारी अब तक आईएएस अधिकारी अविनाश चंपावत के पास थी। चंपावत, सचिव जल संसाधन विभाग, अतिरिक्त प्रभार सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग पर बरकरार हैं।