
अहमदाबाद. अमराईवाडी में जनता नगर टोरेंट पावर के सामने स्थित बंगलावाली चाली में तीन मंजिला इमारत गिर गई। हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी एक के दबे होने की आशंका है, जिसे मलबे से बाहर निकाले जाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसा गुरुवार को दोपहर दो बजे हुआ। यह मकान 72 साल पुराना था।
12 घंटे तक चला बचाव अभियान
संकरी गली में स्थित इस मकान में बचाव कार्य करने वाले रेस्कयू टीम के 60 कर्मियों ने स्लैब काटकर मलबे में दबे लोगों को निकाला।मनपा अधिकारी ने बताया कि मकान काफी पुराना था। बारिश के कारण मकान में दरार आने से गिर गई।
इनकी जान गई
हादसे में बलदेव सुरी (85), विमलाबेन सुरी (75), आशाबेन पटेल (36) व एक अन्य की मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य जारी है।