RO No. 12276/54

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक पुलिस अफसर ने आत्महत्या कर ली । मंगलवार की दोपहर हुई इस घटना के बाद महकमे के आला अधिकारी पुलिस लाइन पहुंचे । यहीं 6वीं वाहिनी में पदस्थ असिस्टेंट कमांडेंट आनंद कुशल ने खुद को गोली मार ली । घटना स्थल से पुलिस को सर्विस पिस्टल और एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है ।
जानकारी के मुताबिक आनंद की पत्नी और बच्चों की मौत दो साल पहले सड़क हादसे में हो गई थी। इस बात से उनके परेशान रहने की भी चर्चा है । दो दिन पहले ही उनकी साली के भी खुदकुशी के प्रयास करने की जांच पुलिस कर रही है ।