-
नगरी के पास झाड़ियों में 4 सितंबर को मिला था शव, महिला सहित तीन गिरफ्तार
-
पत्नी ने ही रची थी हत्या की साजिश, प्रेमी और अपने भतीजे को भी किया शामिल
RO No. 12276/54

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस ने एक युवक की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी, प्रेमी और भतीजे को गिरफ्तार किया है। युवक की हत्या में मुख्य साजिशकर्ता उसकी पत्नी ही है। महिला ने अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या की साजिश रची थी। इसके बाद अपने प्रेमी और भतीजे के साथ मिलकर पति का गला घोंट दिया। पुलिस ने युवक का शव नगरी के पास झाड़ियों के किनारे से 4 सितंबर को बरामद किया था।
बाइक पर बिठाकर प्रेमी और भतीजे ने लाश को लगाया था ठिकाने
- जानकारी के मुताबिक, नगरी के पास झाड़ियों में मिले शव की शिनाख्त देवपुर निवासी राकेश सोनवानी के रूप में हुई थी। राकेश के गले में एक गमछा बंधा हुआ था। हत्या के खुलासे को लेकर एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि राकेश सोनवानी की पत्नी सुरूज बाई का डिकेश रात्रे नाम के युवक से अवैध संबंध था। दोनों ही राकेश को रास्ते से हटाना चाहते थे।
- इसके लिए सुरूज बाई ने पति राकेश की हत्या को लेकर साजिश रची। फिर प्रेमी डिकेश और भतीजे धनंजय को साथ लेकर इसे अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि 3 सितंबर की रात जब शराब का आदी राकेश नशे में घर आया तभी सुरूज बाई ने अपने प्रेमी को बुला लिया। दोनों ने नशे में धुत राकेश का गमछे से गला घोंट दिया। इसके बाद धनंजय बाइक लेकर आया, जिसमें राकेश की लाश को लाद कर दोनों नगरी के पास फेक आए।