
एक तरफ अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर प्यार उढ़ेल रहे हैं, तो दूसरी ओर अर्जुन की छोटी बहन अंशुला कपूर ने इस रिश्ते पर चुप्पी तोड़ दी है. एक दिन पहले ही मलाइका और अर्जुन इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे की बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर कर फोटो खींचने का क्रेडिट मांगते दिखे थे. दोनों के इस अंदाज पर उनके फैन्स मर-मिटे थे. दोनों को तत्काल शादी करने की सलाह भी देने लगे थे.
इसी बीच अर्जुन कपूर की छोटी बहन अंशुला कपूर ने इस रिश्ते पहली बार खुलकर कुछ बोला. 28 साल की अंशुला का कहना है कि उनके भाई उनसे करीब छह साल बड़े हैं. इसलिए इन सब मामलों पर उनकी अर्जुन से बात नहीं हो पाती. उल्लेखनीय कि मां मोना शौरी कपूर के निधन के बाद अंशुला कपूर की देखभाल का जिम्मा खुद अर्जुन ने उठा रखा है. वो अपनी बहन का पूरा ध्यान रखते हैं. क्योंकि पिता बोनी कपूर श्रीदेवी से शादी के बाद इनसे दूरी बना ली थी.
अब जब अर्जुन कपूर (34 साल) खुद से 11 साल बड़ी मलाइका अरोड़ा (45 साल) के साथ रिश्ते को सार्वजनिक कर चुके हैं तब अशुंला ने अपना मत जाहिर किया है. अंशुला ने कहा, ‘वह मुझसे करीब छह साल बड़े हैं. हम सच में इन मामलों में एक-दूसरे से चर्चा नहीं करते हैं. यह अजीब लगता है.’