भिलाई। 13 अक्टूबर, 2024, (सीजी संदेश) : नवयुवक दशहरा उत्सव समिति आमदी नगर हुड़को मे दशहरा उतस्व का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया, हजारों की संख्या मे हुड़को एवं आसपास के नागरिकों ने भव्य आतिशबाजी एवं भक्ति मय रामलीला का आनद उठाया, रामलीला के मंचन के बाद रावण, मेघनाथ एवं कुम्भकरण के पुतलो का दहन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, पूर्व विधायक अरुण वोरा, वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, दुर्ग रेंज के आई ज़ी रामगोपाल गर्ग विशेष अतिथि भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की माता श्रीमती पुष्पा देवी यादव, पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर,पूर्व महापौर आर एन वर्मा, उपस्थित थे, सभी अतिथियो का सम्मान स्मृति चिन्ह से एवं आभार प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष सीजू एन्थोनी ने किया, इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से समिति उपाध्यक्ष रविशंकर सिँह, महामंत्री जावेद खान, आर बी के राव, सी अनिल, पी श्रीनिवास, अरुण अग्रवाल, नेमीचंद शर्मा, समुअल डेविड, सुकल्याण रुद्रा, अनीस मढ़रिया, अब्दुल कलिम, भावेश सैन, बी एल मालवीय, विजय मढ़रिया, योगेंद्र साहू, लीलाधर साहू आदि उपस्थित थे।



