भिलाई। 21 जून, 2025, (सीजी संदेश) : 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज प्रातः 6.00 बजें भाजपा पश्चिम मंडल द्वारा बंगाली दुर्गा पूजा पानी टंकी डोम शेड के बाजू में, सेक्टर 07 में योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें योग शिक्षक श्रीमती गायत्री गोस्वामी ने अनुलोम विलोम, ताड़ासन व अन्य योग का योगाभ्यास कराकर स्वस्थ रहने का उपाय बताया, चूंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता हैं, योग हमारे लिए कोई एक दिवस का कार्यक्रम भर नहीं है।
जिला मंत्री विजय जायसवाल ने बताया कि योग भारत की ऋषि परंपरा का एक ऐसा मंत्र है, जो स्वस्थ काया के साथ ही हमको स्वस्थ मस्तिष्क भी प्रदान करता है।पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय दानी ने कहा कि संपूर्ण विश्व भारत की योग की विरासत के साथ जुड़कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता है। उन्होंने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी योग साधकों को हृदय से बधाई दी।
‘शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम्’ । *करो योग रहो निरोग
पश्चिम मंडल अध्यक्ष गोल्डी सोनी ने कहा कि हर भारतवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी है, जिन्होंने योग की इस विरासत को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाकर 21 जून की तिथि को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री विजय जायसवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय दानी, भिलाई बीएलए 01 प्रभारी करण कन्नौजिया, कांति वर्मा, सीमा तिवारी, किरण भोंसले, रूपचंद भोंसले, रोहित सिंह, नितेश मिश्रा, राहुल भोंसले, रजनीकांत पांडेय, नरेश यादव, पी मोहन राव, सविता नाहक, शेरूपा सिन्हा, पिंकी सिन्हा, ज्योति सेन, नीलेश स्थापक, सुजीत सोनवानी, राजा सोनवानी, सविता श्रीवास्तव, ईशा मुदलियार, पुष्पा तिवारी, पी. के. देव, मोहर सिंह, पदमा, पुरुषोत्तम सोनी एवम् सेक्टर 07 के आम जनमानस एवम् विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।