भिलाई। 23 जून, 2025, (सीजी संदेश) : हुडको स्थित पारी गार्डन के सामने दुर्गा मंच के पास 21 जून को योग शिविर का आयोजन किया, जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। योग गुरु अनिल बेलचंदन एवं सरोज टहंगुरिया के देखरेख में किया गया, जिसकी शुरुआत डॉ बरना पाल मजूमदार ने की. यह कार्यक्रम INO के प्रोटोकॉल के तहत आयोजित किया गया था वहां विनोद राय ने मार्गदर्शन किया अन्य समर्थकों में श्रीमती आराधना यादव सहित सभी महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हुडको स्थित पारी गार्डन के सामने दुर्गा मंच के पास 21 जून को किया गया योग शिविर का आयोजन

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment