भिलाई। 25 नवम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : कोसानगर भिलाई निवासी अशोक सिदार की पुत्री यामिनी सिदार ने अभाव मे संघर्ष किया और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर डी एस पी के पद पर चयनित होकर अभूतपूर्व व ऐतिहासिक सफलता की मिसाल पेश की है। यामिनी सिदार का डीएसपी पद पर चयन होने पर कोसानगर मे उत्सव का माहौल बना रहा सम्मान रैली निकाल कर जोरदार आतिशबाजी की गई। कोसानगर निवासी दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम ने यामिनी को कोसानगर का गौरव बताया और कहा कि जिस बस्ती को दोयम दृष्टि से देखा जाता था जो बस्ती बाढ़ मे डूब जाती थी आज उसी कीचड़ मे कमल खिल गया है और अब ये सिलसिला जारी रहेगा कोसानगर की बेटियां कमाल का प्रदर्शन करती रहेंगी। बौद्ध कल्याण समिति कोसानगर के अध्यक्ष नरेन्द्र शेंडे और जयभीम मेला समारोह के संयोजक डा. उदय धाबडेॅ ने बताया कि इस महान उपलब्धि को प्राप्त करने वाली बेटी यामिनी सिदार का 26 नवंबर को संविधान दिवस जयभीम मेला समारोह के अवसर पर सम्मान किया जायेगा। बौद्ध समाज, यादव समाज, आदिवासी समाज, सतनामी समाज सहित कोसानगर के समस्त निवासियो द्वारा यामिनी सिदार को उनकी इस गौरवपूर्ण सफलता पर कोटि कोटि बधाईयां दी गई है।



