भिलाई तीन 15 सितंबर 2024। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई तीन में स्वाइन फलू,हाई सिस्क एएनसी ट्रेकिंग, आयुष्मान कार्ड योजना क्रियान्वयन पर कार्यशाला आयोजित किया गया। शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के बीईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि स्वाइन फलू को लेकर विभाग गंभीर है। स्वाइन फलू के प्रति जागरूक करना प्रमुख उद्देश्य है। रोग प्रसारण ओर रोकथाम बचाव व प्रबंधन जरूरी है। इसलिए फील्ड के स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मितानिन साथियों को बेसिक लक्षण क्षेत्र में मरीज मिले तो क्या करना है और आम जनमानस को क्या स्वास्थ्य शिक्षा देनी होगी इसको लेकर कार्यशाला में विस्तृत जानकारी दी गई है। बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि कोविड काल में जो सावधानी बरतें है वैसे ही इस समय सावधानी बरतनी चाहिए। मरीज को आइसोलेशन वार्ड रखना चाहिए जब तक पूर्ण स्वास्थ्य ना हो जाए बाहर नहीं निकले। सर्दी-जुकाम नजला में नजदीक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच जरूर कराएं। चिकित्सक के परामर्श से दवा सेवन करें। साबुन से हाथों को धोए सर्दी-जुकाम होने पर मास्क पहने। सी टी प्रोग्राम मैनेजर विवेक मिंज ने इसको लेकर लक्षणों एंव प्रथम लाइन प्रबंधन बतलाया है । उन्होंने प्रत्येक बुखार मरीजों की यात्रा संबंधित जानकारी, सांस लेने में तकलीफ़ जैसे गंभीर संकेत ट्रेस करना चाहिए। उसी क्रम में हाईरिस्क गर्भवती माताओं की पहचान उनका फालोअप व स्वास्थ्य जांच एंव ट्रेकिंग संबंधित विस्तृत जानकारी कार्यशाला में दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन बीईटीओ बी एल वर्मा ने आयुष्मान कार्ड वितरण संबंधित,नये हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने एंव बुजुर्गों को भी आयुष्मान कार्ड सेवा में जोड़ने की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में मितानिन कार्डिनेटर शमीम बानो , लेडी हेल्थ विजिटर श्रीमती आर विश्वास, प्रेरक सतरूपा निर्मलकर ,कांति विभोर,सुनीता बिनिया,शकुन साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका व स्वास्थ्य संयोजक उपस्थित थे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई तीन में स्वाइन फलू,हाई सिस्क, एएनसी ट्रेकिंग, आयुष्मान कार्ड योजना क्रियान्वयन पर कार्यशाला

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment