भिलाई। 24 अप्रैल, 2025, (सीजी संदेश) : प्रदेश में इस समय तापमान 46 डिग्री पार कर रहा गर्म लूं के थपेड़े से लोगों को हवाए झुलसा दे रही है लू लगने से अस्पतालों में मरीज पहुंच रहे हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में आज लूं प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित किया गया बी ई ईटीओ व सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि गर्मी में हीट वे से बचाव रोकथाम और लूं प्रबंधन सभी को जानना चाहिए ताकि स्वयं अथवा परिवार के सदस्यों को बचाने में जानकारी सहायक हो बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि गर्मियों के समय पूरी आस्तिन की कमीज पहनना चाहिए आंखों में गगल अथवा काले चश्मे का उपयोग करें कानों के छिद्रों से गर्म हवा के जाने से बचाने गमछा ओर सिर में हेड (टोपी)पहना चाहिए ओर चप्पल की जगह शूज़ (जूतों का उपयोग करना अच्छा है ) है आरएमए प्रज्ञा कुशवाहा ने बताया कि लूं के लक्षण में मुंह सूखना, सरदर्द, चक्कर आना, उल्टी होना ओर तेज बुखार शामिल हैं सीनियर कंसल्टेंट एलएचव्ही श्रीमती आर विश्वास ने लोगों से कहा कि ज्यादा तर तरल पदार्थ शर्बत बनाकर पीने ओर खाली पेट बाहर ना जाए बाहर के पेयपदार्थ से बचने घरेलू छाछ, नींबू शरबत, बेल शरबत ओर आम का पना ले सकते हैं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया व मेडिकल आफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 डॉ शिखर अग्रवाल ने लोगों से उल्टी ओर दस्त व चक्कर एंव बुखार आने पर अस्पताल आकर उपचार कराने कहा है पानी की कमी पर ओआरएस घोल सबसे कारगर साबित होता है बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि सभी शासकीय अस्पतालों में ओआरटी कार्नर बनाया गया है जहां ओ आर एस घोल बनाकर आने वाले मरीजों को पिलाने की व्यवस्था रखी गई है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में लूं प्रबंधन पर कार्यशाला

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment