भिलाई। 17 जून, 2025, (सीजी संदेश) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में वार्ड पार्षद श्रीमती प्रेमलता चंद्राकार के मुख्य अतिथि में स्टाप डायरिया अभियान की शुरुआत की गई। सेक्टर मेडिकल आफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 डॉ. शिखर अग्रवाल और बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि डायरिया नवजात शिशुओं में मृत्यु का बड़ा कारण है उनके अभिभावकों और माताओं को डायरिया के रोकथाम बचाव और निदान हेतु कार्यशाला आयोजित किया गया जिसमें स्टाफ नर्स सविता सोधिया एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास ने हाथ धुलाई विधि बताई भोजन से पहले हाथों को साबुन से धोने और शौच के बाद साबुन से हाथ धोना को जीवन में शामिल करने पर जोर दिया गया।नोडल दिव्या श्रीवास्तव, कंसल्टेंट डॉक्टर रश्मि भोसले ने बताया कि नवजात शिशुओं में दस्त से बचाव के लिए रोटा वायरस का टीकाकरण किया जाता है हर बच्चे को इसकी तीन डोज लगनीं चाहिए सभी शासकीय अस्पतालों, टीकाकरण केंद्र में निशुल्क उपलब्ध है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी व खंड चिकित्सा अधिकारी भुनेश्वर कठौतिया ने बताया लगातार दस्त से शरीर में निर्जलीकरण होता है जिससे मृत्यु तक हो सकती है इस अभियान में दस्त से बचाव के ओ आर एस और जिंक टेबलेट की उपयोगिता और महत्व को बताया गया है हर दस्त के बाद ओ आर एस का घोल ओर 14 दिन तक जिंक टेबलेट का चिकित्सक की सलाह अनुसार खानें से निर्जलीकरण ओर कमजोरी दूर होती है कार्यक्रम में वार्ड श्रीमती प्रेमलता चंद्राकार ने कहा कि नवजात शिशुओं को दस्त से बचाने सरकार प्रतिबद्ध है इसलिए गहन डायरिया नियंत्रण अभियान के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है सभी लोगों को स्वच्छता अपनाने के साथ चिकित्सक के सलाह अनुसार उपचार कराने चाहिए।



