भिलाई 4 दिसंबर 2024। भिलाईतीन पदुम नगर में सार्वजनिक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवं गीता जयंती महोत्सव 3 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित किया गया है।भगवान श्री हरि नारायण व भक्त श्री हनुमान जी की प्रेरणा से गीता जयंती के पावन अवसर पर श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं भव्य गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को भव्य कलश यात्रा पंचमुखी हनुमान मंदिर से निकलकर पदुम नगर का भ्रमण करते रामधुनी और गाजे बाजे साथ मानसरोवर कॉलोनी शिव मंदिर अर्धनारिश्वर होते हुए पंचमुखी हनुमानमदिर में संपन्न हुआ। 51 महिला सिर में कलश रखकर पीले वस्त्र धारण किए भजन कीर्तन करते हुए चल रही थी, जो देखते ही बनता था। भव्य कलश यात्रा के बाद आज 4 दिसंबर से देवप्रतिष्ठा, भागवत महात्मभगवान , विराट कथा, ध्रुव चरित्र ,प्रहलाद चरित्र, गजेन्द्र मोक्ष , वामन अवतार, कृष्ण जन्म, नंद उत्सव बाललीला भगवान की, माखन चोरी, छप्पन भोग,रुखमणी विवाह, सुदामा चरित्र,नवयोगेश्वर संवाद, अवधुतोपाख्यान, परिक्षित मोक्ष,गीता जी में उधृतविशाद योग का वर्णन,सांख्ययोग, आत्मसंयमयोग, अक्षर ब्राम्हयोग,पुरुषोत्तम योग, मोक्ष सन्यास योग, पूर्णाहुति, भंडारा के साथ संपन्न होगा। व्यास पीठ पर विराजमान सोमनाथ शास्त्री के मुखारविंद से कथा, पूजन प्रातः 8 से 10 बजे तक और कथा समय प्रतिदिन दोप. 02 से हरि कृपा तक चलेगा। आयोजन कर्ता ओम तिवारी और समिति के सदस्य गण हैं। श्रीमङ्गज्योर्तिमयानंद सरस्वती जी दण्डी सन्यासी,डॉ. बी.पी. शर्मा (विभागध्याक्ष व्याकरण तथा साहित्य),स्वामी श्री निग्रहाचार्य जी श्री भागवातानंद गुरु,डॉ. इंदुभावनंद जी ब्रम्हचारी शंकराचार्य आक्स,महंत डॉ. रामसुंदर दास जी,पीठाधिश्वर दुग्धारी मकरा एवं शिवरीनारायणा अप्ठ,पनीराम तिवारी,श्री सोमनाथ साखी गीता जयंती पर अपनी उपस्थिति देंगे।भव्य कलश यात्रा में श्रीमती निर्मला वर्मा ,श्रीमती गायत्री सिंह चौहान ,श्रीमती कुंती देवांगन, श्रीमती ममता साहू, श्रीमती प्रीति वर्मा, श्रीमती बिंदु शर्मा के श्रीमती उईके ,श्रीमती ढोले सहित पदुम नगर के अनेक महिलाएं शामिल थी।
महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा : श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवं गीता जयंती महोत्सव 3 से 12 दिसंबर तक

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment