भिलाई 12 मार्च 2025। इंडियन डेंटल एसोसिएशन दुर्ग भिलाई की महिला डॉक्टरों द्वारा अंतरराष्टीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में उत्सव एवं फूलों की होली का खेला गया। यह आयोजन होटल समायरा-इन रिसाली में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में आईडीए की अध्यक्ष डाॅ. फ़ातिमा खान ने दातों की झनझनाहट, उसके दुष्परिणाम और संबंधित उपचार के ऊपर व्याख्यान दिया । कार्यक्रम की मुख्य व्यकता आरोग्यम् हॉस्पिटल की डाॅ. रिचा जैन द्वारा पोषण और आहार की जानकारी दी गई । कार्यक्रम के विषय “अनेकता में एकता” पर आईडीए सचीव, डाॅ. शाहीन हमदानी ने अपने शब्द कहे। इसी विषय के आधार पर सभी महिला डॉक्टरों ने विभिन्न प्रांतो की वेशभूषा धारण कर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन गेम, हाउसि, केक कटिंग द्वारा किया गया। अंत में फूलों की होली भी खेली गई । मंच संचालन डाॅ. स्मिता श्रीवास्तव, डाॅ.दीक्षाली इंदुरकर ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने मे डाॅ.दीप्ति राठौर, डाॅ. साइली कुरेशी, डाॅ. सविता कब्डवाल, डाॅ. मीनल सातकर साहू का विशेष रूप से सहयोग रहा ।इस कार्यक्रम मे फार्मा कंपनी रेड्डी’स लैबोरेट्रीज का सहयोग था
महिला डॉक्टरों ने खेली फूलों की होली,,,,, दांत के उपचार के संबंध में दिए व्याख्यान

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment