भिलाई 4 सितंबर 2024। डीपीएस स्कूल में हुए 4 वर्षीय अबोध बच्चे के छेड़छाड़ के मामले में दुर्ग रेंज आईजी एक टीम का गठन कर जांच बिठा दिए है। स्कूल में घटित एक मामले में पोक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। घटना की जांच में आए समस्त तथ्यों तथा दस्तावेजों के आधार पर प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया है। शुरू में पालकों द्वारा पुलिस को किसी प्रकार की कोई कार्यवाही न चाहने का उल्लेख किया गया था। परंतु जांच के दौरान ज्ञात हुआ है के पालकों द्वारा स्कूल प्रशासन के साथ हुए पत्राचार में Abuse का उल्लेख किया गया है, जिसे ध्यान में रखते हुए संबंधित एफआईआर दर्ज की गई है।मामले में निष्पक्ष और विस्तृत जांच के लिए एडिशनल एसपी ,डीएसपी और टी आई रैंक की वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है यह बहुत बड़ा मामला है। इसके लिए पालकगण बीजेपी , कांग्रेस सहित अन्य लोग प्रदर्शन किए थे। कांग्रेस पार्टी आजभी जगह जगह प्रदर्शन कर रही है। इस संबंध कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि sp को बिना हटाए जांच संभव नहीं है, एसपी के रहते पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिल पाएगा। संविधान के अनुसार कार्य नहीं किए हैं जो आम जनमानस के लिए एक दुर्भाग्य जनक काम है। भाजपा के प्रवक्ता राजीव चक्रवर्ती ने कहां की घटना के आरोपी कोई भी हो बक्से नहीं जाएंगे कानून सम्मत कार्य होगा। पीड़ित पक्ष को न्याय जरूर मिलेगा।
एसपी को हटाए बिना पीड़ित को न्याय मिल पाना मुश्किल: धनंजय ठाकुर,,,,,, दुर्ग रेंज आईजी ने बिठाया जांच, एडिशनल एसपी रैंक के होंगे अधिकारी,,,, मामला डीपीएस स्कूल में अनाचार का
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment