दुर्ग 10 अगस्त 2024। अब दुर्ग शहर के ई – रिक्शा चालक वर्दी में नजर आएंगे और उनके पास पहचान पत्र भी होगा। शहर में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विधायक गजेंद्र यादव ने ई – रिक्शा चालकों को वर्दी प्रदान किये है। ट्रैफिक विभाग के अधिकारियो ने सभी रिक्शा वालों को पंजीकृत कर रिक्शा की नंबरिंग भी करेंगे। ई-रिक्शा चालक कल्याण संघ दुर्ग के सदस्यों को आज विधायक गजेंद्र यादव वर्दी वितरण किया। संघ के अध्यक्ष विक्रम मजूमदार ने बताया की संगठन से जुड़े लगभग 50 ई रिक्शा चालको को विधायक द्वारा दो चरणों में वर्दी और परिचय पत्र का वितरण किया जा चुका है। ई रिक्शा चालकों ने विधायक को विश्वास दिलाया की सड़क पर वाहन चलाते समय नशापान नहीं करेंगे, ट्रैफिक नियम का पालन और यात्रियों अच्छा व्यवहार करेंगे। अब शहर के नागरिक बेफिक्र होकर सफर कर सकेंगे। विधायक की पहल से मिले खाकी रंग की वर्दी के साथ उनका नाम, मोबाइल न, पता की जानकारी लिखित पहचान पत्र भी दिया गया। इससे पुलिस द्वारा चलानी कार्रवाई और चालक और यात्री के बीच किसी प्रकार के विवाद की स्थिति में पहचान पत्र से उन पर शिकंजा में कसने सहायता मिलेगी। विधायक गजेंद्र ने सभी ई रिक्शा चालक को संगठन से जोड़ने अपील किये ताकि शहर में चलने वाले सभी ई रिक्शा चालक को पंजीकृत किया जा सके, उन्होंने सभी को शासन की योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किये। इस दौरान पार्षद मीना सिंह और उमेश यादव उपस्थित रहे।
विधायक के सहयोग से ई – रिक्शा चालकों मिला वर्दी ,,,, जिले में पंजीयन भी शुरू
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment