भिलाई 29 दिसंबर 2023। छत्तीसगढ़ के विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और ओपी चौधरी से CCTWA के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंजय शुक्ला के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने मुलाकात कर बधाई दी है। श्री शुक्ल ने संगठन के लिए सहयोग का आश्वासन भी मांगा है जिस पर सभी लोगों ने सहयोग करने की बात कही है। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक इंद्रजीत सिंह, अचल भाटिया, मलकीत सिंह, संदीप सिंह, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        