भिलाई 13 नवंबर 2025। भारतीय जनता पार्टी के प्रियदर्शनीय परिसर स्थित कार्यालय में SIR एवं सांसद यूनिटी मार्च के सामूहिक बैठक रखी गई। बैठक की शुरुआत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी केे तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की गई ।बैठक में जिले एवं मंडल के सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने SIR से जुड़े मुद्दे पर कहा कि वैध मतदाता हटे ना और अवैध मतदाता जुड़े ना। जिला अध्यक्ष ने मंडल अध्यक्ष एवं एवं मंडल प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सभी गंभीरता पूर्वक अपने बुथ के सभी अध्यक्षों एवं शक्ति केंद्र प्रभारीयो की SIR से जुड़े विषयों पर तुरंत बैठक करें एवं सभी BLA 2 को कहें कि वो BLO के साथ में घर घर जा कर सर्वे करने में साथ दे।जिलाध्यक्ष ने भिलाई में कल होने वाले रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम को लेकर जिले के सभी पदाधिकारि सभी मंडल अध्यक्ष कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई को कसर नही रखेंगे। सुबह होने वाले रन फ़ॉर यूनिटी के कार्यक्रम के संयोजक पूर्व महामंत्री बीजेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम के विषय में सभी पदाधिकारियों को जानकारी दी।इस बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, महामंत्री मनीष अग्रवाल,सुषमा जेठानी जिला उपाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह,नटवर ताम्रकार,चन्ना केशवलु,गोपाल कृष्ण वर्मा,चंद्रकांता मांडले, पूनम शुक्ला जिलामंत्री विनोद सिंह,मनोज तिवारी,कुबेर शर्मा,पारस जंघेल,रश्मि सिंह,भारती साहू ,कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, सहकोषाध्यक्ष हेमंत देवांगन, कार्यालय प्रभारी योगेंद्र सिंग कुशवाहा ,सहप्रभारी तिलक राज यादव,कार्यालय मंत्री सचिन ताम्रकार सहमंत्री राजेन्द्र सिंह,मदन सेन प्रवक्ता प्रेमलाल साहू,विजय सिंह जिला मीडिया प्रभारी सुभाष शर्मा सहप्रभारी सूरज जायसवाल, सोशल मीडिया प्रभारी रवि कश्यप सहप्रभारी ज्ञानदास मानिकपुरी,रिंकू साहू,दीप पटेल आई टी सेल संयोजक विजय चौहान सहसंयोजक सुभाष शर्मा,ज़ाकिर हुसैन मोर्चा प्रकोष्ठ से डॉ प्रदीप चौधरी, छोटे लाल चौधरी, द्वारिका चन्द्रवंशी, जे पी घनघोरकर मंडल अध्यक्ष गोल्डी सोनी,रोहित साहू,दीपक भोंडेकर, वरुण यादव,तरुण सिंह,प्रशांत गुप्ता आदि उपस्थित थे।
वैध मतदाता हटे न, अवैध मतदाता जुड़े ना,,,,,भारतीय जनता पार्टी के प्रियदर्शनीय परिसर स्थित कार्यालय में SIR एवं सांसद यूनिटी मार्च के लिए बैठक
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



