भिलाई 19 जनवरी 2023।माइलस्टोन अकादमी खपरी के बच्चों ने इस बार प्रकृति की गोद में पिकनिक मनाते हुए अपने दिन को खास बनाया। ट्रेन की न सिर्फ छुक छुक सुनी बल्कि उसकी सवारी की और साथ बैठकर भोजन किया। कुलमिलाकर मैत्री गार्डन के फुल एंटरटेनमेंट का पैकेज शानदार रहा। माइलस्टोन अकादमी खपरी के स्कूल प्रबंधन ने कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक के बच्चों को पहले से ही बता दिया गया था कि वे पिकनिक पर जाने वाले हैं। ऐसे में वे पहले से ही बेहद उत्साहित थे। जब से उन्हें पता चला था कि पिकनिक स्थल और कोई नहीं, बल्कि भिलाई का सबसे मशहूर और चारों ओर से हरियाली का दर्शन कराने वाला मैत्री गार्डन है तो उस्ताह दोगुना हो गया था। उनमें से कुछ बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ पहले भी वहां जा चुके थे। उन्हें पता था कि वहां क्या खास है। वे फिर से वहां जाने को लेकर उत्साहित थे ही, साथ ही उन बच्चों को बताते रहे जो अब तक मैत्री गार्डन नहीं जा पाए थे कि वहां क्या क्या देखने को मिलेंगे।इस तरह उनकी जिज्ञासाओं को शांत करते रहे। फिर वह दिन भी आ गया जब बीते मंगलवार को सभी बच्चों को मैत्री गार्डन ले जाया गया। जैसे ही उनके कदम गार्डन की घास वाली जमीन पर पड़ी लगा मानों प्रकृति की गोद में बैठ गए हों। यहां चारोंओर सिर्फ हरियाली नहीं थी, बल्कि ट्रेन की छुक—छुक से लेकर एक से बढ़कर एक आधुनिक झूले, फौव्वारे, फिसलपट्टी मतलब एंटरनेटमेंट का पूरा पैकेज उनके पास था।इसके बाद बारी बारी से सभी का लुत्फ उठाने को मिला, जिससे बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था। जब बच्चे खेलते खेलते थकने को हुए तो फिर सबको बैठाया गया और फिर एक से बढ़कर एक व्यंजन के साथ भोजन परोसा गया। एक बार फिर सभी प्रकृति की गोद पर बैठे और भोजन का आनंद लिया। कुछ देर सुस्ताने के बाद एक बार फिर उनका खेलकूद शुरू हुआ। इस बार तो कक्षा शिक्षिकाओं और अपने सहपाठियों के साथ बहुत से खेलों का आनंद लिया।कार्यक्रम शाला निर्देशक ममता शुक्ला और शाला प्रधानाचार्या सरोज नायक के निर्देशन में पिकनिक का ये कार्यक्रम संपन्न हुआ। शाला निर्देशक ममता शुक्ला ने बच्चों के साथ खेल में उनका साथ दिया और बच्चों को खेल के फायदे भी बताए। कार्यक्रम के दौरान बच्चे बहुत उत्साहित नजर आ रहे थे।
जब माइलस्टोन के बच्चों ने प्रकृति की गोद में पिकनिक का उठाया लुत्फ,,, की रेलगाड़ी की सवारी
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment