भिलाई 17 जनवरी 2023।माइलस्टोन अकादमी में बच्चों को कला और खेलों में प्रतिभा निखारने व व्यक्तित्व विकास पर ही जोर नहीं दिया जाता, बल्कि जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में भी प्रयास किया जाता है। इसी कड़ी में यहां के सीनियर विंग के बच्चों ने चौराहे पर खड़े होकर न सिर्फ रंगोली—पेंटिंग से सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया, बल्कि उन्हें समझाते भी रहे कि हमेशा दांये—बांये देखकर ही सड़क पार करनी चाहिए। बड़ों से कहा कि अंकल और भैया, हमेशा हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाएं। अपने बच्चों को गाड़ी मत चलाने दें।आपको बता दें कि माइलस्टोन अकादमी की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह में अपनी भागीदारी दर्ज करवाई गई। इसके तहत सोमवार को को माइलस्टोन अकादमी सीनियर विंग के बच्चों ने गुरुद्वारा चौक भिलाई की ओर से आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी की। कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य नाबालिग बच्चों को सड़क दुर्घटना से सुरक्षित करवाना था। आपको बता दें कि 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के प्रति लोगों का रुझान बना रहे इसके लिए पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।एक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को यातायात के नियमों से अवगत कराया गया। इसके तहत बताया गया कि सड़क पार करते समय दांये-बांये देखना जरूरी है। वाहन का प्रयोग हमेशा हेलमेट लगाकर ही करना चाहिए। नाबालिक बच्चों को वाहन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इसी तरह जानकारी दी कि गाड़ियों को कभी भी ओवरटेक नहीं करना चाहिए। इस तरह की जानकारी देकर बच्चों को जागरूक किया गया। सभी विद्यार्थियों ने बड़े ही शांत भाव से इस पूरे कार्यक्रम को सुना। वहीं माइलस्टोन अकादमी की डायरेक्टर डॉ. श्रीमती ममता शुक्ला व एकेडमी डायरेक्टर शुभम शुक्ला ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए यातायात पुलिस का आभार व्यक्त किया। साथ ही सभी विद्यार्थियों को नियमों के तहत चलने के लिए प्रेरित किया।
जब माइलस्टोन के बच्चों ने कहा— दांये—बांये देखकर सड़क पार करें, अंकल और भैया, हेलमेट जरूर लगाएं

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment