भिलाई 10 अक्टूबर 2025 । नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 13 वीं नेशनल गतका चैम्पियनशिप का आज भिलाई में आगाज हुआ। आयोजन 10,11,12 अक्टूबर 2025 को न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सौजन्य से भिलाई के गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 6 भिलाई में किया जा रहा है है। इसका शुभारंभ आज सुबह दुर्ग सांसद विजय बघेल और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने किया।
इस दौरान नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हरजीत सिंह गरेवाल, छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के अध्यक्ष जसबीर सिंह चहल, न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू, महासचिव जसवंत सिंह खालसा और कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह लल्लू , रोल बाल अध्यक्ष के एस बेदी विशेष रूप से उपस्थित थे। सांसद विजय बघेल ने भिलाई में गतका के राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए एसोसिएशन के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू और अन्य पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने अन्य राज्यों से आए खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ को बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने भी आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारियों और आए हुए खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने पत्रकार खिलावन सिंह चौहान से चर्चा करते हुए कहा कि भिलाई में नेशनल गतका चैम्पियनशिप का होना हम सबके लिए खुशी और गर्व की बात है। यह प्रतियोगिता गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 6 में संपन्न होगी। इस राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता में सभी राज्यों के करीब 500 खिलाड़ी और 40 आफिशियल पहुंच चुके है। यह उत्साहवर्धक आयोजन देश भर से आये विभिन्न पुरुष और महिला गतका खिलाड़ियों के स्वदेशी पारंपरिक मार्शल आर्ट कौशल के गहन मुकाबलों को देखने और उनका आनंद लेने का एक अनूठा और रोमांचक अवसर प्रदान करता है। यह आम जनता, खेल प्रेमियों और शुरुआती लोगों के लिए इस कला के बारे में और अधिक जानने का एक सुनहरा अवसर होगा। कार्यक्रम का सचालन श्रीमती कल्पना स्वामी ने किया।