भिलाई 12 अप्रैल 2025। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के सभी छोटे बड़े मंदिरों में हनुमान जयंती बड़े ही हर्षउल्लास धूमधाम से मनाया जा रहा है। अमृत वेला में मंदिरों का पट खोला गया। भोर से ही भक्तगण मंदिर पहुंचकर हनुमान जी बधाई और अपनी फरियाद सुना रहे है।
हनुमान जी की चौपाई और हवन पूजन कीर्तन से चारों ओर गूंजयामान हो रहा है। हर दिशा हनुमान जी की जयजय कर भक्तगण कर रहे हैं। दक्षिण मुखी मंदिर में पंडित संतोष शर्मा के द्वारा हवन पूजन का कार्यक्रम किया जा रहा हैं। सैकड़ो की संख्या में भक्तगण हनुमान जी के दर्शन के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जिस भक्त को जैसा बन रहा है वह अपने हिसाब से हनुमान जी भेंट कर रहे है। पूजा अर्चना के बाद भोग भंडारा महाप्रसाद का आयोजन जगह-जगह किया गया है। यह प्राचीन और सिद्ध हनुमान मंदिर बताया जाता हैं। अपने जीवन काल में एक बार जरूर पधारे। संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा



