भिलाई तीन 30 जनवरी 2025। रहवासी इलाके में अवैध रूप से टावर लगाने के खिलाफ कॉलोनी वासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसकी शिकायत कलेक्टर, सांसद,आयुक्त, एसपी सहित वार्ड पार्षद से भी किया गया है। वार्ड क्रमांक 19 मकान नं. एलएफ-26 पदुम नगर भिलाई चरोदा तीन मंजिला इमारत के ऊपर निर्माणाधीन मोबाइल टावर लगाने का कार्य द्रुत गति से चल रहा है।
इसके विरोध में वार्ड वासियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर अवैध टावर को रोकने की मांग जिला कलेक्टर से की हैं। जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत कर कहां है कि पदमनगर चरोदा भिलाई वार्ड 19 में स्थित आवासीय मकान, मकान नं० एलएफ 26 जिसमें मकान मालिक नहीं रहता यह तीन तला मकान है।प्रथम तल पर 05 वर्ष से 12 वर्ष के बच्चों का संगीत क्लास चलाता है। द्वितीय तल पर कोचिंग क्लास एवं बच्चों का ट्यूशन के लिए किराये पर दिया हुआ है। तृतीय तल पर पहले से छोटे स्तर का मोबाइल टावर लगा हुआ है। उसे भी किसी कंपनी को किराये पर दिया हुआ है। अभी वर्तमान में उसी कंपनी के द्वारा बडे स्तर पर टावर का निर्माण किया जा रहा है।जो न्याय उचित नहीं है। इस व्यवसायीकरण घर के कारण पालकगण एवं बच्चों के द्वारा बाइक, सायकल चार पहिया वाहन घर के पास खड़ा कर देते हैं। जिसके कारण आने जाने में की परेशानी होती है लेकिन हम मोहल्लावाले 10 वर्षों से कोई क्लास एवं कोचिंग क्लास का विरोध नहीं किये है।
अभी तीसरे मंजिल भवन के ऊपर बडा मोबाइल टावर लगाना प्रारंभ किये है। इसके कारण स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा तथा आंधी तूफान से टावर गिरने के कारण जन धन क्षति होने का भय बना रहेगा । यह टोटल रहवासी एरिया है यहां छोटे-छोटे बच्चे खेलते हैं और पूजा के लिए मंदिर बना हुआ है। इस घर की संपूर्ण जांच तथा सर्वे की मांग करते हैं।