भिलाई। 13 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई के वार्ड 33 संतोषी पर कैंप-2 के बंगाली मोहल्ला में रह रहे अधिकतर परिवारों को आज भी पानी की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है। कई बार मांग करने के बावजूद वार्ड पार्षद व निगम प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। गर्मी के मौसम में भीषण पानी की समस्या से जूझने के बाद बरसात के मौसम में भी गर्मी के मौसम की भांति पानी के लिए सुबह से इंतजार और पानी नही आने पर दूर जाकर बाल्टी से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। पानी के लिए तरस रहे परिवारों के लोगों ने अपनी व्यथा सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील को बताई सुमन शील सुबह मौके स्थल पर पहुंचकर लोगों से मुलाकात कर पानी की दिक्कत एवं पानी की समस्या से रुबरु हुए। पानी की समस्या पर स्थानीय महिलाओं ने पानी के लिए भेदभाव करने तक का आरोप निगम प्रशासन के ऊपर लगाते हुए बताया कि निगम द्वारा घर-घर नल जल योजना के कलेक्शन तो लगाए गए है, परंतु पाइप लाइन से पानी नही आने के कारण बिछाई गई पाइप लाइन व नल कलेक्शन केवल दिखावा के लिए रह गए हैं। वही पानी की व्यवस्था को लेकर निगम अधिकारी गंभीर नहीं होने के कारण क्षेत्र में पानी की समस्या कई सालों से जस का तस बनी हुई है। पोल नंबर 33/8A तथा 33/9A के पास रहने वाले निवासी सुजाता सरकार, ममता पात्र, अर्चना, मिताली मंडल, राजेश सरकार, रंजीत पात्र, जयदेव कर्मकार आदि ने बताया कि वर्तमान में पानी के लिए इस क्षेत्र में दो बोर कर पम्प बैठाकर पाइप खींचकर पानी दिया जा रहा है पर हमारे द्वारा पानी आदि का टैक्स देने के बाद भी हमारी ओर किसी भी तरह का पानी के लिए कोई व्यवस्था नही की गई है, जिसके कारण सुबह उठकर सबसे पहले पानी की जुगत में लगे रहते है तथा दूर जाकर लाइन लगाकर पानी लेना पड़ता है। घर-घर में शौचालय तो है पर उपयोग के लिए बूंद बूंद पानी को तरसना पड़ता है, जिसके कारण शौचालय रहने के बावजूद कभी कभी पानी के अभाव में दूसरे के यहां जाकर शौचालय का उपयोग करने के लिए मजबूर है। लोगों का आक्रोश भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस मौके पर सुमन शील के साथ सुब्रत राय, संतु कुर्रे, गौतम सहित अनेकों उपस्थित थे।