दुर्ग 25 जनवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत मतदान को बढ़ावा देने शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में “जाबो” कार्यक्रम अंतर्गत “जागव वोटर” अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी रंगोली, मेंहदी, ग्राम स्तर पर रैली निकालकर और दीप जलाकर नागरिकों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा भी मानव श्रृंखला बनाई गई। मतदान हमारा अधिकार के नारे के साथ नागरिकों ने मतदान की शपथ ली और मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment