भिलाई। 22 जनवरी, 2025, (सीजी संदेश) : शिशु संरक्षण माह का आज शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने उद्घाटन किया बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई और हितग्राहियों को शिशुओं के स्वास्थ्य के संधारण हेतु शिशु संरक्षण माह के उद्देश्य को बताया कि वर्ष में यह अभियान दो बार स्वास्थ्य विभाग आयोजित करता है विटामिन ए, आयरन सिरप ओर कुपोषित बच्चों की पहचान ओर ड्राप आउट नवजात शिशुओं का टीकाकरण एंव वज़न किया जाता है स्वास्थ्य केंद्र गतवा पारा भिलाई 3 में नवजात शिशुओं की माताओं को बताया कि विटामिन ए 9 माह से 5वर्ष के बच्चे को 6माह के अंतराल में दिया जाता है ताकि विटामिन ए बच्चों में रक्त बनाने में सहयोग करता है, रतौंधी रोग से बचाव करता है बच्चों के मानसिक ओर शारीरिक विकास में सहायक ओर नाखून,बालों के सुरक्षा में बडा रोल इसका होता है आयरन सिरप सप्ताह में 6माह से 5वर्ष तक शिशुओं को सप्ताह में दो बार मंगलवार ओर शुक्रवार को 1एम एल देकर एनीमिया से बचाव रोकथाम में मददगार होता है इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ दिव्या श्रीवास्तव खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया सेक्टर मेडिकल आफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 डा आदित्य नारायण शर्मा चरोदा डा कीर्ति तिर्की समन्वयक डॉ रश्मि भौंसले ने बताया कि कुपोषित बच्चों की पहचान भी इस अभियान में करके एन आर सी (पोषण पुनर्वास केंद्र) में भर्ती कर उपचार कर स्वास्थ्य लाभ देने के माध्यम कुपोषित, गंभीर कुपोषित बच्चों व अति गंभीर कुपोषित बच्चो की पहचान करने का प्रशिक्षण एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका व संयोजक एम पी डब्लू को दिया गया है कार्यक्रम 21जनवरी से शुरू होकर 21फरवरी को तक प्रत्येक मंगलवार ओर शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र ओर स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्र अनुसार लगाएं जाएंगे सभी अभिवावकों से अपील है कि नवजात शिशुओं का छुटा हुआ वैक्सीनेशन ओर नियमित टीकाकरण अवश्य कराएं ओर विटामिन ए की खुराक़ प्रत्येक छ माह में पिलाएं ओर आयरन सिरप मंगलवार ओर शुक्रवार को मितानिन की देखभाल में पिलाकर सहयोग करेकार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास श्रीमती थानेशवरी साहू, भूपेंद्र सिंहा, नही श्रीमती उषा वर्मा, श्रीमती पी स्वामी श्रीमती राज विजय लक्ष्मी वर्षा सुल्लेरे शांता पाटिल वेगु गवेल लीलावती बंजारे यशवंत साहू जितेन्द्र पटेल कुमेश साहू देवीला चंद्राकर,कु नीना चक्रवर्ती श्रीमती संध्या वर्मा सभी मितानिन साथियों ओर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग रहा।