भिलाई। 27 सितंबर, 2023, (सीजी संदेश) : राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत धमधा विकासखंड में जिला नोडल अधिकारी डॉ. संगीता भाटिया एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीपी ठाकुर के नेतृत्व में वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी वीएस राव, अजय नायक, लोकेश्वर ठाकुर के द्वारा संपूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर धमधा ब्लॉक के बीपीएम श्रीमती रिचा मेश्राम, नेत्र सहायक अधिकारी त्रिलोक दीवार, श्रीमती सुनीता धीवर एवं वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी वीएस राव ने बताया कि धमधा के 173 ग्रामों में नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा गांव में जाकर ब्लाइंडनेस मोतियाबिंद, कॉर्नियल ओपेसिटी, लो विजन जन्मजात मोतियाबिंद, ट्रेकोमा टेररिज्म, ग्लूकोमा रिफ्रैक्टिव, एरर प्रेस, बायोपिक जांच, आंखों से संबंधित मरीज को चिन्ह अंकित कर निशुल्क इलाज किया जाएगा। इसके लिए धंधा के 173 ग्रामों में 32 नेत्र सहायक अधिकारियों की टीम की ड्यूटी दुर्ग जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जेपी मेश्राम द्वारा लगाया गया। 25 से 30 सितंबर तक यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में चयनित मोतियाबिंद प्रकरणों को सूचीबद्ध किया जाएगा एवं टेररिज्म ग्लूकोमा अन्य बीमारियों का चयन कर दुर्ग जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन किया जाएगा। जिसके लिए खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा विशेष बस की व्यवस्था की गई है। चयन किए गए सभी मरीजों को एक निश्चित डेट दिया जाएगा जिस पर सेक्टर वाइज मरीजों को इकट्ठा करके दुर्ग जिला चिकित्सालय लेकर जाया जाएगा जहां पर निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। जिला चिकित्सालय दुर्ग में वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉक्टर बीआर कोरिया नोडल अधिकारी डॉ. संगीता भाटिया, डॉ. अल्पना अग्रवाल, डॉ. कल्पना जैफ द्वारा ऑपरेशन किए जाएंगे। नेत्र मरीजों को रहने एवं उनके साथियों को भी भोजन व्यवस्था सिविल सर्जन डॉ. एके साहू द्वारा किया जाएगा। कुमारी वर्षा एवं समस्त 22 मितानिन ट्रेनर लोग उपस्थित रहे एवं समस्त पर्यवेक्षक स्वास्थ्य विभाग उपस्थित रहे।