भिलाई। 05 मई, 2023, (सीजी संदेश) : व्हीएचएसएनडी (विलेज हेल्थ सेनेटरी पोषण व स्वच्छता) ग्राम स्वास्थ्य पोषण एंव स्वच्छता दिवस प्रत्येक मंगलवार ओर शुक्रवार को आयोजित किया जा रहा है। बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर चरोदा भिलाई 3 सैय्यद असलम ने बताया कि नवजात शिशुओं के सभी टीके निशुल्क उपलब्ध है जिसमें पेंटा, रोटा, निमोनिया, काली खांसी, ओरल पोलियो, इंजेक्टेबल पोलियो, सेंदरी माता (चेचक), बीसीजी (टीबी रोग से बचाव) मम्स रूबैला से बचाव का टीका ओर टिटनेस टआक्सइड (धनुष टंकर) से बचाने का टीका उपलब्ध है सैय्यद असलम ने बताया कि यही टीके प्राइवेट अस्पतालों में एक पैकेज 2500 से 3000 में मिलता है जबकि एक बच्चे को सम्पूर्ण टीकाकरण कराने में 15000 से 20000 तक अनुमानित खर्च पालक उठाते हैं बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण आहार दिवस हेल्थ एंड वेलेस सेंटर (स्वास्थ्य केंद्रों) में ओर आंगनबाड़ी केंद्र में लगाए जाते हैं शिशुवती माताओं और गर्भवती महिलाओं के सभी टीके निशुल्क है और निशुल्क जांच भी होती है पोषण आहार वितरण किया जाता है जिसमें सभी श्रेणियां का अलग-अलग पैकेट आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा दिया जाता है जिसमें गर्भवती माता, शिशुवती माताओं, 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों और 3 से 6 माह के बच्चों का पैकेट दिया जाता है जिससे सभी वर्ग के हितग्राहियों को कुपोषण से बचाव करना प्रमुख उद्देश्य है उस पैकेट के मिश्रण में आयरन, कैल्शियम, मिनरल्स, विटामिन एबीसीडीई तत्व है जिसको दलिया, हलवा, मन चाहें स्वरूप में बनाकर सेवन कर सकते हैं वहीं बाजारों अधिक कीमत पर प्रोटीन युक्त पावडर मिलते हैं स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डा जे पी मेश्राम ओर भी एम ओ डा आशीष शर्मा ज़िला शिशु रोग विशेषज्ञ डा दिव्या श्रीवास्तव डा भुनेश्वर कठौतिया डा कीर्ति तिर्की ने सभी हितग्राहियों से जनहित में अपील करते हुए कहा कि निशुल्क टीकाकरण ओर पोषण आहार वितरण का लाभ लेकर नवजात शिशुओं को गंभीर बीमारियों टीबी,काली खांसी गलघोंटू खसरा सेंदरी माता चेचक, दस्त, पीलिया, पोलियो, कुपोषण जैसे रोग से बचाव करें।