भिलाई। 02 अक्टूबर, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा दशहरा पर्व के कारण बच्चों की छुट्टियों को दृष्टिगत रखते हुए अक्टूबर माह के प्रथम एवं द्वितीय सप्ताह में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी “वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह” का आयोजन जन-जागरूकता हेतु किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा बीएसपी एवं नॉन-बीएसपी स्कूली बच्चों के मध्य चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मैत्री बाग के मोमबत्ती लॉन में प्राथमिक, माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों हेतु 05 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस अवसर पर बच्चों को ड्राइंग शीट उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि अन्य सामग्री बच्चों को स्वयं लानी होगी। बीएसपी एवं नॉन-बीएसपी स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता अलग-अलग श्रेणियों में होगी तथा दोनों श्रेणियों हेतु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार अलग-अलग प्रदान किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त “वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन उद्यान विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 07 एवं 08 अक्टूबर को सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का समय दोपहर 12.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक निर्धारित है तथा प्रत्येक प्रतिभागी को अधिकतम 3 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रतिभागी बच्चों को आयोजन से पूर्व प्रातःकालीन समय में अपना पंजीयन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 में कराना होगा। इस प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क होगा तथा हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भाषण प्रस्तुत किया जा सकेगा। प्रत्येक शाला से अधिकतम पाँच प्रतिभागी प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सकेंगे। बीएसपी एवं नॉन-बीएसपी दोनों श्रेणियों की प्रतियोगिता अलग-अलग होगी तथा पुरस्कार भी अलग-अलग प्रदान किए जाएंगे।
वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत 09, 10 एवं 11 अक्टूबर को विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को वन्य प्राणियों के संरक्षण संबंधी अधिकाधिक जानकारी हेतु चिड़ियाघर का निःशुल्क भ्रमण भी करवाया जाएगा।
उद्यान विभाग के महाप्रबंधक डॉ. नवीन कुमार जैन ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को 12 अक्टूबर को मैत्री बाग के मोमबत्ती लॉन में आयोजित समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक डॉ. के. मैचियो होंगे तथा अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार करेंगे।