भिलाई। 11 सितम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत वैशाली नगर पुलिस की नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से मादक पदार्थ चिट्टा बिक्री करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपीगणो के कब्जे से 7.01 ग्राम चिट्टा किमती 77,000/- रूपये बिक्री रकम 3,000/- रूपये एवं 03 नग मोबाईल बरामद किया गया है। दिनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में पूर्व में 03 बार गिरफ्तार आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ रूट से मादक पदार्थ चिट्ठा खरिदने की जानकारी मिली है।
थाना वैशाली नगर पुलिस को दिनांक 09 सितंबर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि समीर जयसवाल और वैभव सोनी, शिव मंदिर के पास जवाहर नगर शादी भवन के पास अवैध रूप से धन अर्जित करने चिट्टा नामक पदार्थ बिक्री कर रहे है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर तत्काल पुलिस पार्टी मौके पर पहुॅची जहॉ मुखबीर के बताये हुलिया वाले व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे जिसे पुलिस टीम द्वार घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) वैभव सोनी उम्र 24 वर्ष साकिन एचआईजी-1 2853 काली बाड़ी के पास जामुल (02) समीर जयसवाल उर्फ मुल्लु उम्र 24 वर्ष साकिन उत्तम टाकिज के पास सड़क नम्बर 03 थाना छावनी का निवासी होना बताये। आरेापीगणों के कब्जे से 7.01 ग्राम मादक पदार्थ चिट्टा किमती 77,000/- रूपये, बिक्री रकम 3000/- रूपये एवं 03 नग मोबाईल किमती 30,000/- रूपये कुल जुमला किमती 1,10,000/- रूपये को समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगणो का मेमोरण्डम कथन लेकर पूछताछ करने पर बताये कि 05 दिन पहले 10 ग्राम चिट्टा किमती 50,000/- रूपये के हिसाब से गुरजीत सिंह उर्फ रूट निवासी 18 नंबर रोड़ भिलाई से खरिदना तथा लोगो को प्रति पुड़िया 1,000/- रूपये के हिसाब से बिक्री करना बताये। आरेापीगणों का कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपीगणों के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में धारा 21(ख) 27(ए), 21, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपीगण (01) वैभव सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी एचआईजी-1 2853 काली बाड़ी के पास जामुल (02) समीर जयसवाल उर्फ मुल्लु उम्र 24 वर्ष साकिन उत्तम टाकिज के पास सड़क न0 03 थाना छावनी को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही। नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध लगातार जारी रहेगी दुर्ग पुलिस की कार्यवाही।
अप0क्र0 – 306/2025
धारा – 21(ख) 27(ए), 21, 29 एनडीपीएस एक्ट
नाम आरोपी:-
(01) वैभव सोनी उम्र 24 वर्ष साकिन एचआईजी-1 2853 काली बाड़ी के पास जामुल
(02) समीर जयसवाल उर्फ मुल्लु उम्र 24 वर्ष साकिन उत्तम टाकिज के पास सड़क न0 03 थाना छावनी
जप्ती:- 7.01 ग्राम मादक पदार्थ चिट्टा किमती 77,000/- रूपये, बिक्री रकम 3000/- रूपये एवं 03 नग मोबाईल किमती 30,000/- रूपये कुल जुमला किमती 1,10,000/- रूपये
वैशाली नगर पुलिस ने सूखे नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ चिट्टा बेचने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 77,000 किमती 7.01 ग्राम चिट्टा बरामद

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment