भिलाई। 24 सितम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : दुर्ग पुलिस ने म्युल एकांउट का उपयोग कर सायबर ठगी करने वाले अलग-अलग प्रकरण में 02 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। दोनों मामले थाना सुपेला क्षेत्र के है।आरोपीयों द्वारा स्वयं के बैंक खाता को सायबर ठगी की रकम प्राप्त करने में उपयोग किया जाता था। और खाता में सायबर ठगी से प्राप्त 4,99,393 रूपये एवं 38,937 रूपये जमा किया था। आरोपीयों के विरूद्ध धारा 317(2), 318(4) मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
दुर्ग पुलिस द्वारा सायबर क्राईम रोकने एवं सायबर क्राईम में संलिप्त आरोपगण के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में सायबर क्राईम में म्यूल अकाउंट का प्रयोग कर सायबर क्राईम को अंजाम देने वाले 02 आरोपीयो को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
अभियान के तहत 24 सितम्बर को गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से प्राप्त म्यूल एकाउंट के नंबर के संबंध में जानकारी मिलने पर एसीसीयू एवं थाना सुपेला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बैंक ऑफ इंडिया शाखा सुपेला का बैक खाता धारक तुषार बड़गईया पिता संतोष बड़गईया उम्र 21 साल पता मकान नंबर 124, संजय नगर सुपेला वेंकटेश्वर टाकिज के पीछे थाना सुपेला जिला दुर्ग के द्वारा बैंक ऑफ इंडिया शाखा सुपेला में उक्त खाता खुलवाकर यह जानते हुये कि उक्त खाता को ऑनलाईन ठगी की रकम प्राप्त कर बेईमानी व किन्ही प्रवंचना पूर्ण से अवैध धन लाभ अर्जित करने के प्रयोग मे लाकर संपत्ति का संवर्धन कर खाता में 16 सितम्बर 2024 से 14 मार्च 2025 के मध्य अवैध रूप से धन अर्जित कर 4,99,393रू ऑनलाइन छल करते हुये खाता में जमा होना व सायबर ऑनलाइन ठगी की रकम आया है। जो छलपूवर्क बेईमानी से आरोपी तुषार बडगईया द्वारा ठगी की रकम प्राप्त करने से आरोपी के विरूद्ध थाना सुपेला मे धारा 317(2), 318(4) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया जाकर प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इसी क्रम में गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से प्राप्त म्यूल एकाउंट के नंबर के संबंध में जानकारी मिलने पर एसीसीयू एवं थाना सुपेला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बैंक ऑफ इंडिया शाखा सुपेला का बैक खाता धारक शक्ति महानंद पिता काशी नाथ महानंद उम्र 33 साल निवासी शंकर पारा उड़िया मोहल्ला खुशबु ट्रेडर्स के पास सुपेला द्वारा बैंक ऑफ इंडिया शाखा सुपेला में उक्त खाता खुलवाकर यह जानते हुये कि उक्त खाता को ऑनलाईन ठगी की रकम प्राप्त कर बेईमानी व किन्ही प्रवंचना पूर्ण से अवैध धन लाभ अर्जित करने के प्रयोग मे लाकर संपत्ति का संवर्धन कर खाता में 20 दिसंबर 2024 से 03 जनवरी 2025 के मध्य अवैध रूप से धन अर्जित कर 38937/रू को छल करते हुये खाता में जमा होना व सायबर ऑनलाइन ठगी की रकम आया है। जो छलपूर्वक बेईमानी से आरोपी शक्ति महानंद द्वारा ठगी की रकम प्राप्त करने से आरोपी के विरूद्ध धारा 317(2), 318(4) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया जाकर प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
अपराध क्रमांक : 1138/2025
धारा : 317(2), 318(4)
अपराध क्रमांक : 1143/2025
धारा : 317(2), 318(4)
आरोपीगण का नाम –
01.तुषार बड़गईया पिता संतोष बड़गईया उम्र 21 साल पता मकान नंबर 124, संजय नगर सुपेला वेंकटेश्वर टाकिज के पीछे थाना सुपेला जिला दुर्ग (छ.ग.)
02.शक्ति महानंद पिता काशी नाथ महानंद उम्र 33 साल निवासी शंकर पारा उड़िया मोहल्ला खुशबु ट्रेडर्स के पास सुपेला।
म्युल एकांउट का उपयोग कर सायबर ठगी करने वाले 02 आरोपीयों गिरफ्तार, खाता में ठगी के 4,99,393 एवं 38,937 जाप्त

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment