भिलाई। 26 जनवरी, 2025, (सीजी संदेश) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाता दिवस के अवसर पर चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ ओर मरीजों के परिजनों ने सशक्त मजबूत लोकतंत्र के निमार्ण में प्रत्येक नागरिक को अपने मत का उपयोग निष्पक्ष ओर निडर होकर करने हेतु प्रेरित किया गया इस कार्यक्रम में प्रभारी बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने लोगों को शपथ दिलाई, जिसमें प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी व नागरिक से अपने मत का उपयोग करने ओर लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने प्रेरित करने शपथ दिलाकर भारत के लोकतंत्र को मजबूत शसक्त बनाने अपनी भूमिका निभाने कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास श्रीमती उषा वर्मा, श्रीमती वेगु गवेल, मेल स्टाफ नर्स गुलशन खलखो, वेगु गवेल लीलावती बंजारे, यशवंत साहू, जितेन्द्र पटेल कुमेश साहू श्रीमती शांता पाटिल, देवीला चंद्राकर, राज विजय लक्ष्मी, निवेश प्रधान, चम्पा कली सोनी, सरस्वती ठाकुर, नीना चक्रवर्ती, संध्या वर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।