भिलाई। 01 अक्टूबर, 2023, (सीजी संदेश) : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तत्वाधान में स्वच्छता कार्यक्रम के लिये स्थानीय उतई बाजार और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर एवं सड़कों को केऔसुब मध्य खण्ड एवं मध्य क्षेत्र मुख्यालय भिलाई, तृतीय आरक्षित वाहिनी भिलाई व क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र भिलाई तथा स्थानीय लोगों के साथ आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में संजय प्रकाश, महानिरीक्षक केऔसुब मध्य खण्ड मुख्यालय भिलाई के साथ लगभग 250 अधिकारीगण, अन्य बल सदस्य तथा आम जनता शामिल हुये। कार्यक्रम के दौरान उक्त स्थान पर व्यापक स्तर पर साफ-सफाई का आयोजन किया गया। उक्त संयुक्त सफाई दल को संबोधित करते हुए केऔसुब के महानिरीक्षक संजय प्रकाश द्वारा कहा गया कि स्वच्छता के ये कार्यक्रम मुख्यतः जागरूकता पैदा करने वाले अभियान हैं, यद्यपि स्वच्छता को हमारे दैनिक जीवन में पग-पग पर आत्मसात करने की आवश्यकता है। व्यापक स्वच्छता की भावना को स्थापित करने के लिए हमें अपने उपभोगों का मूल्यांकन करना चाहिए जिसके लिये उदाहरण देते हुये उन्होंने कहा कि यदि हम एक यूनिट बिजली खपत करते हैं तो हमें सोचना चाहिये कि उसके लिये हम कोयला जला रहें हैं और कचरे के तौर पर काला धुआं और राख पैदा कर रहे हैं। अर्थात् हमेे अपने उपभोग की प्रवृत्ति को सीमित और तार्किक बनाना चाहिए जो स्वच्छता के दूरगामी परिणाम दे सकते हैं। आगे उन्होंने दैनिक जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग से बचने और स्वच्छता से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने को अमल में लाने के लिए प्रेरित किया। संजय प्रकाश, महानिरीक्षक केऔसुब मध्य खण्ड मुख्यालय भिलाई के स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल सभी अधिकारी, कर्म चारी एवं स्थानीय लोगों को कार्य क्रम को सफल बनाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्य क्रम के समापन की घोषणा किया गया।