भिलाई। 20 नवम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथखोज चरोदा भिलाई 3 में कलेक्टर अभिजीत सिंह और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कुमार दानी ओर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया मेडिकल आफिसर डॉ शिखर अग्रवाल के संयुक्त मार्गदर्शन में संगोष्ठी आयोजित किया गया। प्रखंड विस्तार प्रशिक्षक अधिकारी स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने तंबाकू पदार्थों के उपयोग करने होने वाली विभिन्न रोगो के प्रति जागरूक किया। छात्र छात्राओं से शपथ ली गई कि अपने जीवन में तंबाकू मिश्रित पदार्थों और नशा नहीं करेंगे। “तंबाकू छोड़ो ओर जिंदगी चुनो” स्लोगन पर मौहल्ले ओर समाज में जन जागरूकता करेंगे। बीईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि अधिकांश मामलों में तंबाकू मिश्रित पदार्थों के सेवन करने से मुख का कैंसर, सिगरेट व बीडी हुक्का के उपयोग करने से फेफड़ों का कैंसर ओर टी बी (क्षय) रोग होता है संगोष्ठी में 12 वी एवं 11 के छात्र छात्राओं को कोटपा एक्ट 2003 की जानकारी दी गई जिसमें सार्वजनिक क्षेत्रों में तंबाकू मिश्रित पदार्थों की बिक्री करने पर 200 रुपय का जुर्माना ओर अधिकतम 6माह का कारावास जैसी सजा की जानकारी दी गई है।
कार्यक्रम में प्राचार्य जायसवाल शिक्षक दिनेश्वरी, मनीषा ठाकुर, नायर मेडम व स्वास्थ्य विभाग की एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास, एएनएम श्रीमती हर्षा मानिकपुरी, श्रीमती हेमलता निर्मल कर, स्वास्थ्य संयोजक एम पी डब्लू भूपेन्द्र सिन्हा, डुमेशवर यादव मितानिन कार्यक्रम समन्वयक शमीम बानो एम टी सतरूपा निर्मल कर मितानिन गण उपस्थित थे।



