भिलाई 20 जनवरी 2026। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिलेभर में व्यापक जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।शासकीय संस्थानों, बैंकों, स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों एवं प्रमुख चौक-चौराहों पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से संबंधित बैनर, पोस्टर एवं जागरूकता सामग्री प्रदर्शित की जा रही है। ड्रिंक एंड ड्राइव न करने, रैश ड्राइविंग से बचने, मालवाहक वाहनों में यात्रा न करने, दोपहिया वाहन चालकों एवं पीछे बैठने वाले यात्रियों द्वारा हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, सीट बेल्ट के प्रयोग तथा मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसे संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा से संबंधित कविताओं, स्लोगनों एवं संदेशात्मक पोस्टरों के माध्यम से आम नागरिकों को सरल, प्रभावी एवं रचनात्मक ढंग से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जाता है।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तारतम्य में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले के विभिन्न शासकीय संस्थानों, बैंक परिसरों, स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों एवं प्रमुख चौक-चौराहों पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से संबंधित बैनर एवं पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इन बैनर एवं पोस्टरों के माध्यम से नागरिकों को ड्रिंक एंड ड्राइव न करने, तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन न चलाने, मालवाहक वाहनों में यात्रा न करने, दोपहिया वाहन चलाते समय एवं पीछे बैठते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रेरणादायक कविताओं, स्लोगनों एवं संदेशों को पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित कर नागरिकों में सकारात्मक सोच विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे वे स्वयं की तथा अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के प्रति अधिक संवेदनशील बन सकें। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन प्रतिवर्ष 1 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जाता है, जिसके अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों की आधारभूत जानकारी प्रदान की जाती है। सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण से यह तथ्य सामने आता है कि कुल सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 78.7 प्रतिशत दुर्घटनाएं चालकों की त्रुटियों के कारण होती हैं। इन त्रुटियों में प्रमुख रूप से शराब अथवा मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना, क्षमता से अधिक सवारी बैठाना, निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज वाहन चलाना तथा थकान की अवस्था में वाहन चलाना शामिल है। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगाए जा रहे ये बैनर एवं पोस्टर नागरिकों को इन कारणों से होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति सतर्क करने तथा सुरक्षित, अनुशासित एवं जिम्मेदार यातायात व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक प्रभावी पहल हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात संस्कृति को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिलेभर में व्यापक जनजागरूकता अभियान
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



