भिलाई। 23 दिसम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : भारत सरकार द्वारा 19 से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है। शिविर में महापौर नीरज पाल, सभापति गिरवर बंटी साहू, आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, महापौर परिषद के सदस्य एकांश बंछोर, जोन 5 अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव, पार्षदगण एवं निगम के अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ कराया गया। उपायुक्त दिनेश कोशरिया ने उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, कर्मचारियों को सुशासन सप्ताह का शपथ दिलाये।
शासन के आदेशानुसार निगम आयुक्त के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यालय परिसर में सुशासन सप्ताह के उपलक्ष्य में जन समस्याओं के निराकरण हेतु दिनांक 23 दिसंबर को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक शिविर लगाया गया। शिविर में 11 आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना, 2 आवेदन राष्ट्रीय पेंशन योजना, 3 आवेदन राशन कार्ड, 4 आवेदन राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन, 8 आवेदन सड़क नाली निर्माण, 7 आवेदन पेयजल विस्तार, 8 आवेदन स्ट्रीट लाईट, उज्जवला योजना, हेल्प डेस्क, अनुज्ञप्ति लाईसेंस, नामांतरण फ्री होल्ड लीज होल्ड एवं अन्य योजना के 29 आवेदन इस प्रकार कुल 72 आवेदन प्राप्त हुआ है। साथ ही वाहन चालकों के लिए परिवहन विभाग से ड्राईविंग लाईसेंस का स्टाल रखा गया था। नागरिक शिविर में उपस्थित होकर अपनी आवश्यकता अनुसार योजना के काउंटर पर जाकर पूछताछ कर अपने समस्या से संबंधित आवेदन फार्म जमा किये हैं। निगम आयुक्त के निर्देशानुसार सभी विभाग से संबंधित जमा किये गये आवेदनों का जल्द ही निराकरण किया जाएगा।



