दुर्ग। 11 जून, 2025, (सीजी संदेश) : भारतीय श्रम सहकारी समिति नई दिल्ली के तत्वाधान में सहकारिता के क्षेत्र में रोजगार उन्नयन हेतु इंडियन हेल्थ केयर पर शुक्रवार 13 जून को केन्द्रीय सहकारी बैंक दुर्ग के सभागार में प्रात: 11 बजे से 03 बजे तक आयोजित किया गया है। अंचल के युवाओं को यह प्रशिक्षण भारतीय स्वास्थ्य सुरक्षा, नई दिल्ली द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित युवाओं को भारतीय गुणवत्ता परिषद् नई दिल्ली द्वारा प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के निर्देश पर सहकारिता के क्षेत्र में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में युवाओं को जागरूक करने यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। एक माह पूर्व ही भारतीय श्रम सहकारी समिति नई दिल्ली के अध्यक्ष लखन लाल साहू के निर्देश पर युवाओं को उद्योगों की जांच एवं उन्हें क्यूसीआई (भारतीय गुणवत्ता परिषद् नई दिल्ली) द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
यहां आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला कि स्वास्थय के क्षेत्र में विशेषज्ञ न केवल जानकारी प्रदान करेंगे एवं बदलते जीवन शैली को प्रभावित करने वाले भोज्य पदार्थों से सतर्क रहने की सलाह भी देंगे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री द्वारा जारी निर्देश पर पूरे देश में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम जारी है।
भारतीय श्रम सहकारी समिति नई दिल्ली के तत्वाधान में 13 जून को केन्द्रीय सहकारी बैंक दुर्ग के सभागार में स्वास्थ्य जागरूकता पर कार्यशाला

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment