भिलाई। 27 अक्टूबर, 2025, (सीजी संदेश) : नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बीएलसी घटक एवं एएचपी घटक के हितग्राहियों के लिए आवास ऋण मेला का आयोजन किया गया है। आवास ऋण मेला गौरव पथ स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन बैकुंठधाम में 28 अक्टूबर को प्रातः 10:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित किया जायेगा ।
इस ऋण मेले का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को आवास ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाना और उन्हें आवश्यक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है। निगम प्रशासन ने सभी पात्र हितग्राहियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में आकर इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठाएं और अपने आवास निर्माण के सपने को साकार करें।



